#DeputyCM #CMKeshavPrasadMaurya #RoadAccident
कानपुर-झांसी हाईवे पर शनिवार दोपहर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में योगेश घायल हो गए और चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने योगेश व उनके दो दोस्तों को दूसरी कार से उरई के सर्किट हाउस पहुंचाया। वहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने योगेश का इलाज किया। हादसे के वक्त योगेश दोस्तों के साथ कार से लखनऊ से मध्य प्रदेश के जिला दतिया स्थित मां पीताम्बरा देवी के दर्शन करने जा रहे थे।